उमर अब्दुल्ला ने लखनऊ में कश्मीरी विक्रेताओं की पिटाई की निंदा की

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा आरएसएस/बजरंग दल के गुंडों द्वारा सड़कों पर इस तरीके से कश्मीरियों को पीटना और फिर 'अटूट अंग' के विचार को बेचना। यह नहीं चलेगा।

Update: 2019-03-07 14:49 GMT

श्रीनगर । जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज लखनऊ में कश्मीरी विक्रेताओं की पिटाई जाने की निंदा की है।

उन्होंने वीडियो पोस्ट के साथ अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, "जम्मू एवं कश्मीर में भारत की अवधारणा को इस तरह के वीडियो से अधिक और कोई हानि नहीं पहुंचा सकता।"

Action taken by the police in Lucknow is appreciated. I hope that the others involved in this hate crime are also identified & made to feel the full weight of the law. https://t.co/8cwp4RneA4

— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 7, 2019


 

उन्होंने कहा, "आरएसएस/बजरंग दल के गुंडों द्वारा सड़कों पर इस तरीके से कश्मीरियों को पीटना और फिर 'अटूट अंग' के विचार को बेचना। यह नहीं चलेगा।"

My unequivocal condemnation of this attack. Prayers & best wishes for the injured for their swift & complete recovery. https://t.co/JYM202mqlq

— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 7, 2019


 

उन्होंने इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा देने की भी अपील की। सिंह लखनऊ संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News