बलिया में कार की चपेट में आकर वृद्ध की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में बलिया के गड़वार क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-16 10:51 GMT
बलिया । उत्तर प्रदेश में बलिया के गड़वार क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि रामपुर भोज गांव निवासी मुनीब चौहान(62) बुधवार शाम को अपने गांव से साइकिल से गड़वार जा रहा था। इस बीच जोगापुर नहर पुलिया के पास एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी।
इस हादसे में मुनीब चौहान की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।