सारण में ट्रेन से कटकर वृद्ध व्यक्ति की मौत
बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड के दाउदपुर स्टेशन और जैतपुर रेलवे ढ़ाला के बीच सोमवार को ट्रेन से कटकर एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-03 22:45 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड के दाउदपुर स्टेशन और जैतपुर रेलवे ढ़ाला के बीच सोमवार को ट्रेन से कटकर एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई।
छपरा जंक्शन राजकीय रेल थाना सूत्रों ने यहां बताया कि पिलुई गांव निवासी 70 वर्षीय देवनारायण सिंह उर्फ साधु सिंह रेलवे लाइन पार कर रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ जाने से उनकी कटकर मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची रेल थाना की पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।