गुजरात में 7 फरवरी से कक्षा एक से नौंवी तक ऑफलाइन शिक्षण
गुजरात में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए सरकार ने कक्षा एक से नौंवी तक के स्कूलों को सात फरवरी से खोलने का निर्णय लिया है। इसके साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी;
By : एजेंसी
Update: 2022-02-06 00:53 GMT
गांधीनगर। गुजरात में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए सरकार ने कक्षा एक से नौंवी तक के स्कूलों को सात फरवरी से खोलने का निर्णय लिया है। इसके साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी।
गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी ने शनिवार को कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए सरकार ने कक्षा एक से कक्षा नौंवी तक के स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है।इस दौरान पहले की तरह मानक संचालन प्रक्रियाका पालन जारी रहेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल आने वाले छात्रों के लिए उनके माता पिता की सहमति जरूरी होगी। राज्य में स्कूलों को खोले जाने का फैसला मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और कोर समूह के साथ विचार विमर्श के बाद लिया गया है।