सरकारी सूचनाओं को पोस्ट करने पर कड़ी कार्रवाई: नारायणसामी
पुडुचेरी। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा है कि सरकारी अधिकारियों का किसी भी सरकारी सूचनाओं को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना प्रतिबंधित कर दिया गया है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-03 11:02 GMT
पुडुचेरी। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा है कि सरकारी अधिकारियों का किसी भी सरकारी सूचनाओं को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना प्रतिबंधित कर दिया गया है। सामी ने कल रात यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि अगर कोई भी सरकारी अधिकारी फेसबुक ,ट्विटर एवं ह्वाट्स ऐप पर सरकारी सूचनाओं को पोस्ट नहीं करने के अादेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने कहा कि मंत्रमंडल की बैठक में कैशलेस लेन देने के लिए आधारभूत संरचना तैयार करने, उद्योग विभाग के लिए जमीन का अधिग्रहण एवं 24 जनवरी को विधान सभा का सत्र बुलाने के मुद्दों पर भी चर्चा हुयी थी। मंत्रिमंडल की अगली बैठक 10 जनवरी को होगी।