अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी कर्मचारियों के विरूद्ध होगी कार्रवाई

मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में बिलासपुर के मंथन सभाकक्ष में 10 नवंबर को दो सत्रों में संभाग स्तरीय प्रशिक्षण दिया जायेगा;

Update: 2017-11-09 13:04 GMT

बिलासपुर। मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में बिलासपुर के मंथन सभाकक्ष में 10 नवंबर को दो सत्रों में संभाग स्तरीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रथम सत्र पूर्वान्ह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं द्वितीय सत्र अपरान्ह 2.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगी। उक्त प्रशिक्षण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है। 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 01 जनवरी 2018 की आर्हता सूची के अनुसार प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। राज्य स्तर से तैनात किये गये मास्टर टेऊनर्स अपर कलेक्टर रायगढ़ श्रीमती रोक्तिमा यादव, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर सुश्री प्रदीपा थवाईत एवं सहायक प्रोग्रामर श्री कोमल देवांगन द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।

जिले के सभी नोडल अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि वे अपने जिले के संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को उक्त प्रशिक्षण में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के लिए निर्देशित करें। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण संपादित करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। प्रशिक्षण के उपरांत एक रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को प्रेषित की जायेगी। 

संभागायुक्त एवं रोल आब्जर्वर टी.सी. महावर ने संभाग के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी राजस्व अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का भ्रमण करने के लिए विशेष हिदायत दें। मतदान केन्द्रों में अभिविहित अधिकारी उपस्थित रहें। साथ ही बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ने के विशेष अभियान का मौके पर जाकर समीक्षा करें। 

मतदाता सूची कार्य में लापरवाही-कमिश्नर की कार्यवाही

संभागायुक्त एवं रोल आब्जर्वर  टी.सी. महावर ने मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र के प्रवास के दौरान ग्राम कंतेली में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। कंतेली में अभिविहित अधिकारी एवं बीएलओ अनुपस्थित थे। उन्होंने इन कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए हैं। 

Full View
 

Tags:    

Similar News