अधिकारी हर हाल में 9 बजे तक कार्यालय पहुंचें : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस समेत सभी विभागों के अफसरों को सुबह नौ बजे तक हर हाल में कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए हैं;

Update: 2019-06-27 15:49 GMT

लखनऊ ।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस समेत सभी विभागों के अफसरों को सुबह नौ बजे तक हर हाल में कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के इस निर्देश की जानकारी, मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकृत ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के जरिए दी गई है। उन्होंने कहा कि जो भी अफसर इसका पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री ने ढीले अधिकारियों के खिलाफ सख्त तेवर अपनाया है। वह दागी अधिकारियों और कर्मचारियों की छंटनी के लिए पहले ही निर्देश दे चुके हैं। हाल ही में उन्होंने दागी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ाई भी दिखाई है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि दागी अफसरों व कर्मचारियों को जबरन सेवा से सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा। ऐसे अफसरों को चिह्न्ति कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News