अफसरों ने देखे, शराब के ठेके
जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी के निर्देशन मे जनपद की 128 देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर एवं माडल शॉप की फुटकर दुकानों का निरीक्षण 12 टीमों द्वारा किया गया;
गाजियाबाद। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी के निर्देशन मे जनपद की 128 देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर एवं माडल शॉप की फुटकर दुकानों का निरीक्षण 12 टीमों द्वारा किया गया।
इन टीमों का नेतृत्व उपजिलाधिकारी एवं तहसील स्तर के अधिकारी के द्वारा किया गया। निरीक्षण टीमों में 7 उपजिलधिकारी तथा 5 तहसीलदार शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान माडल शॉप आरडीसी, विदेशी मदिरा की दुकान फरीदनगर, विदेशी मदिरा की दुकान मसूरी मे एफएल- 36 पास नहीं पाये गए जिससे होलोग्राम सत्यापन नहीं हो सका। इसी प्रकार से सिहानी गेट की विेदेशी मदिरा की दुकान पर ब्रांडवार लिस्ट नहीं पाई गई। लोहा मंडी की दुकान में साइन वोर्ड नहीं लगा पाया गया।
विकासनगर की विदेशी मदिरा की दुकान पर स्टॉक रजिस्टर अद्यतन नहीं पाया गया। देशी शराब की दुकान गंगा विहार में भी स्टाक रजिस्टर अद्यतन नहीं पाया गया। माडल शॉप प्रताप विहार मे ग्राहको के बैठने की सुनिश्चित व्यवस्था नहीं थी। कई दुकानों पर शराब का विज्ञापन लगा मिला। देशी शराब अर्थला की दुकान में अनुज्ञापन पर विक्रेता की फोटो नहीं लगी पाई गई। इस प्रकार से विभिन्न दुकानों पर निरीक्षण के दौरान अभिलेखीय रख रखाव एवं विक्रेताओं के अनुमोदित न होने जैसी त्रुटियां पाई गई।
निरीक्षण अभियान के दौरान उपजिलाधिकारी सदर अमित पाल शर्मा के नेतृत्व कविनगर थाना, अतुल कुमार एसीएम प्रथम के नेतृत्व सिहानी गेट, अतुल कुमार द्वितीय एसीएम-2 के नेतृत्व मे लिंक रोड इन्द्रिरापुरम, संजय कुमार बसंल डिप्टी कलेक्ट्रेट के नेतृत्व में मसूरी तथा प्रशान्त तिवारी डिप्टी कलेक्टर के नेतृत्व मे खोड़ा विजयनगर थानों की दुकानों का निरीक्षण किया गया।
इसी प्रकार से थाना कोतवाली लोनी वार्डर, ट्रोनिका सिटी, साहिबाबाद, मुरादनगर एवं निवाडी तथा भोजपुर थानों की दुकानों का निरीक्षण तहसीलदारों के नेतृत्व में किया गया। मोदीनगर थाने की दुकानों को उपजिलाधिकारी पवन अग्रवाल तथा लोनी थाने की दुकानो का निरीक्षण उपजिलाधिकारी इन्दुप्रकाश के नेतृत्व मे किया गया । गठित टीमों द्वारा थाना कविनगर मे 14, सिहानी गेट मे 7, लिंकरोड व इन्द्रिपुरम मे 9, मसूरी में 11, खोडा विजयनगर में 9, कोतवाली तथा लोनी, साहिबाबाद में 10-10 दुकानों, मुरादनगर निवाडी तथा भोजपुर थानो की 8-8 दुकानो व लोनी वार्डर व ट्रोनिका सिटी थानों की दुकानों का निरीक्षण किया गया जिनमें 29 अग्रेजी शराब की दुकाने 27 माडलशॉप, 24 वीयर की तथा देशी खराब की 44 दुकानें शामिल है।