न्यायाधीश ने गुणवत्ता नहीं पाए जाने पर अधिकारियों को लगाई फटकार
मध्यप्रदेश के रायसेन में जिला न्यायालय भवन के लोकार्पण अवसर पर आज राज्य उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जे के माहेश्वरी ने नवनिर्मित भवन में गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं किए जाने पर लगाई फटकार
By : एजेंसी
Update: 2018-03-11 16:30 GMT
रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन में जिला न्यायालय भवन के लोकार्पण अवसर पर आज राज्य उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जे के माहेश्वरी ने नवनिर्मित भवन में गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं किए जाने पर निर्माण एजेंसी लोक निर्माण बिभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी।
न्यायाधीश ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुछ स्थानों पर रिपेयर किया जाए।
इस मौके जिला अदालत के अलावा जिला प्रशासन और अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।