शिव मेला स्थल का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

 कोतवाली क्षेत्र में गत वर्षों की भांति इस साल भी क्षेत्र के गांव भाईपुर ब्रहमनान में बुधवार से शुरू होने वाले महाशिव रात्रि मेला का प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया;

Update: 2018-02-08 13:55 GMT

रबूपुर। कोतवाली क्षेत्र में गत वर्षों की भांति इस साल भी क्षेत्र के गांव भाईपुर ब्रहमनान में बुधवार से शुरू होने वाले महाशिव रात्रि मेला का प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया। सीओ जेवर जगतराम जोशी व एसडीएम जेवर राजपाल सिंह ने पुलिस बल के साथ मेला स्थल का दौरा करते मेला सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने मेला समिति व लोगों से प्रशासन का सहयोग करने व सुरक्षा-व्यवस्था पूर्णतय: दुरूस्त रखने का आश्वासन दिया है। वहीं कोतवाली प्रभारी राजवीर चौहान ने ग्रामीणों के साथ बैठक की और मेला के संबंध में जानकारी जुटाई और कहा कि मेला परिसर में असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी और किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसआई अमृतलाल, सुरेन्द्र गौतम, एसआई सरोज, राजेश आदि मौजूद रहे।

गौरतलब है कि गांव भाईपुर में प्राचीन शिव नानकेश्वर मंदिर पर गत वर्षों की तरह मेला बुधवार से महाशिवरात्रि मेला शुरू हो गया है। सैंकड़ों किमी. दूर हरिद्धार, ऋशिकेश, अनूपशहर, आहार आदि तीर्थ स्थलों से हजारों शिव भक्त शिवरात्रि पर जलाभिषेक करेंगे। शिवभक्तों के रहने, खाने आदि की उचित व्यवस्था की गई है तथा मेला में आने वालों के मनोरंजन के लिए सर्कस, नाटक, रंगारंग कार्यक्रम, रागनी, कुश्ती दंगल आदि का भी आयोजन किया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News