अधिकारी की पत्नी ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में आज एक अधिकारी की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-04 17:52 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में आज एक अधिकारी की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि विश्वासखण्ड गोमतीनगर निवासी वित्त विभाग में समीक्षा अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह की पत्नी श्रीमती रजनी सिंह (30) ने मकान की तीसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में लगे छत वाले पंखे में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।