चाइल्ड रेप सरवाइवर्स की रिपोर्ट तैयार करेंगे अधिकारी
दिल्ली सरकार ने गर्ल चाइल्ड रेप सरवाइवर्स की मेडिकल रिपोर्ट तैयार कराने, रिपोर्ट स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग को भेजने के लिए सभी पांच क्षेत्रीय स्वास्थ्य निदेशकों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। ;
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने गर्ल चाइल्ड रेप सरवाइवर्स की मेडिकल रिपोर्ट तैयार कराने, रिपोर्ट स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग को भेजने के लिए सभी पांच क्षेत्रीय स्वास्थ्य निदेशकों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। दिल्ली सरकार के अस्पताल चाइल्ड रेप सरवाइवर्स की रिपोर्ट तैयार करेंगे और नोडल अधिकारी इस रिपोर्ट को हर महीने की 10 तारीख तक समाज कल्याण विभाग को भेजेंगे। यह निर्देश तब दिए गए हैं जब गर्ल चाइल्ड रेप सरवाइवर्स को एमएलसी रिपोर्ट नहीं दिए जाने की शिकायतें मिल रही थी।
दिल्ली महिला आयोग द्वारा कहा कि नाबालिग रेप सरवाइवर्स की मेडिकल जांच के लिए उच्चन्यायालय द्वारा जारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन नहीं किया जा रहा है। इसके बाद ही यह नोटिस जारी कर जवाब मांगा था और फिर तय किया कि गर्ल चाइल्ड रेप सरवाइवर्स की मेडिकल रिपोर्ट महिला डाक्टर द्वारा तैयार की जाएगी। एमएलसी रिपोर्ट नाबालिग रेप सरवाइवर्स के अभिभावक को दी जाएगी।
मेडिकल जांच से पहले गर्ल चाइल्ड रेप सरवाइवर्स के लिए मनोचिकित्सिक उपलब्ध कराया जाए और यदि जांच की रिपोर्ट में देरी होती है तो देरी का कारण मेडिकल रिपोर्ट में दर्ज किया जाए। इसके अलावा मेडिकल जांच के दौरान गर्ल चाइल्ड रेप सरवाइवर्स के माता-पिता उसके साथ होना चाहिये। जहां भी जरूरत हो वहां गर्ल चाइल्ड रेप सरवाइवर्स जरुरी मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जाए व यदि गर्ल चाइल्ड रेप सरवाइवर्स को सेक्सुअल रोग हो जाता है तो उसका इलाज कराया गया है या नहीं यह भी रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा। किसी गर्ल चाइल्ड रेप सरवाइवर्स को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जाता है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन में दी जाए।
हाईकोर्ट द्वारा निर्धारित इन सभी मानकों के अनुसार अस्पताल गर्ल चाइल्ड रेप सरवाइवर्स की मेडिकल रिपोर्ट तैयार करेंगे। अस्पतालों से रिपोर्ट तैयार करवाने की जिम्मेदारी नोडल अधिकारियों को दी गई है। यह रिपोर्ट नोडल अधिकारी हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट को भेजेंगे। इसके अलावा अस्पताल एमएलसी रिपोर्ट की तीन कॉपी तैयार करेंगे। एक कॉपी अस्पताल रखेगा। एक कॉपी रेप विक्टिम सरवाइवर्स को भी दी जाएगी।