कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर कार्यालय तीन दिन के लिए सील
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला मुख्यालय स्थित एक सरकारी कार्यालय के आठ से अधिक कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर आज से तीन दिनों के लिए दफ्तर सील कर दिया गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-07 15:52 GMT
गरियाबंद । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला मुख्यालय स्थित एक सरकारी कार्यालय के आठ से अधिक कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर आज से तीन दिनों के लिए दफ्तर सील कर दिया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी छतर सिंह डेहरे ने कार्यालय कलेक्टर जिला गरियाबंद में कार्यरत आठ कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाये जाने कारण कार्यालय को आगामी 72 घंटे के लिए समस्त गतिविधियों को स्थगित रखने के आदेश दिए हैं। आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
जिले में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 400 से अधिक हो गयी है।