ओडिशा : सड़क दुर्घटना में सात की मौत

ओडिशा में संबलपुर जिले के भवानीपली गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-55 पर आज तेज रफ्तार ट्रक ने एक वाहन को टक्कर मार दी जिससे तीन महिलाओं तथा एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गयी;

Update: 2017-08-21 20:17 GMT

संबलपुर। ओडिशा में संबलपुर जिले के भवानीपली गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-55 पर आज तेज रफ्तार ट्रक ने एक वाहन को टक्कर मार दी जिससे तीन महिलाओं तथा एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि तीन लोगों ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

वे लोग हतिबारी के कल्पेश्वर मंदिर में भगवान शिव का दर्शन कर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News