आेडिशा: नक्सलियों के हमले के बाद CRPF का तलाशी अभियान तेज़
आेडिशा के रायगढ़ जिले के डोलाकुलु रेलवे स्टेशन पर कल देर रात हुये नक्सलियों के हमले के बाद एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों को मौके के भेजकर माओवादियों को खिलाफ तलाशी अभियान तेज़;
भुवनेश्वर। आेडिशा के रायगढ़ जिले के डोलाकुलु रेलवे स्टेशन पर कल देर रात हुये नक्सलियों के हमले के बाद आज विशेष अभियान दस्ता (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को मौके के भेजकर माओवादियों को खिलाफ तलाशी अभियान तेज कर दिया गया।
ओडिशा के पुलिस महानिदेशक के.बी. सिंह ने इस हमले को मामूली बताते हुये कहा कि माअोवादियों की धर-पकड़ के लिये एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों को भेजा गया है जिन्होंने मौके पर पहुंच कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
सिंह ने कहा कि पुलिस यह जांच कर रही है कि घटना को अंजाम देने वाले माओवादियों का संबंध किस समूह से है। उन्होंने कहा कि लगभग 20 की संख्या में सशस्त्र आतंवादियों ने पूर्वी तटीय रेलवे के रायगढ़ खंड पर मुनिगुडा और अंबाडोल के बीच डोइकुलु रेलवे स्टेशन पर हमला कर स्टेशन मास्टर के कार्यालय को क्षतिग्रस्त करने के बाद वहां खडी एक मालवाहक ट्रेन के इंजन को भी विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
उन्होंने कहा कि नक्सलियों का एक गुट स्टेशन मास्टर के कार्यालय में घुसा और उसे तहस-नहस करने के बाद वहां स्टेशन परिसर में विस्फोट किया जबकि दूसरे गुट ने वहां खड़ी माल वहक के इंजन के पास विस्फोट किया। उन्हाेंने कहा कि माओवादियों ने किसी कार्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। रायगढ़ के पुलिस अधिक्षक जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।