ओड़िसा : कांग्रेस प्रवक्ता सुलोचना दास ने इस्तीफा दिया

ओड़िसा कांग्रेस की महासचिव और प्रवक्ता सुलोचना दास ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सुश्री दास ने सुबह पार्टी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से उनके आवास पर मुलाकात की;

Update: 2017-06-19 21:05 GMT

भुवनेश्वर। ओड़िसा कांग्रेस की महासचिव और प्रवक्ता सुलोचना दास ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
सुश्री दास ने सुबह पार्टी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से उनके आवास पर मुलाकात की।

उन्हाेंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रसाद हरिचंदन को एक पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने पार्टी में व्याप्त गंभीर अनुशासनहीनता और कांग्रेस कमेटी तथा उसके विधायक दल के बीच समन्वय की कमी के कारण इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।

उन्होंने इस पत्र को सोशल मीडिया पर भी साझा किया।

सुश्री दास ने बताया कि पार्टी के अलग-अलग नेताओं के प्रतिनिधित्व में कई समूहाें में बंटने के बाद से उन्हें पार्टी में कार्य करने में बहुत दिक्कतें आ रही हैं।

वह खुद को किसी भी समूह में शामिल होने के अनुकूल नहीं समझ रहीं।

उन्होंने कहा कि ओडिशा में सांप्रदायिक ताकतें पार्टी के खिलाफ आवाज उठाने लगी हैं और ऐसे में मैं पार्टी के साथ काम में शार्मिंदा महसूस कर रही हूं।

Tags:    

Similar News