ओडिशा : कोयला खदान हादसे में 3 शव बरामद

ओडिशा के तालेचर में कोयला खदान में फंसे मजदूरों के दो शवों के बरामद होने से इस हादसे में मरने वालों की संख्या तीन;

Update: 2019-07-26 17:27 GMT

भुवनेश्वर। ओडिशा के तालेचर में कोयला खदान में फंसे मजदूरों के दो शवों के बरामद होने से इस हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।

एक व्यक्ति अभी भी मलबे में फंसा हुआ है।

यह दुर्घटना सरकारी महानदी कोलफील्ड लिमिटेड (एमसीएल) के तालचेर कोलफील्ड में मंगलवार की रात एक परत के गिरने से हुई।

इस घटना में नौ लोग घायल हुए हैं।

एमसीएल के एक बयान में बताया गया कि एसआईसीएएल कंपनी (ठेकेदार) के चालक पुपून बिस्वाल का शव बुधवार को बरामद किया गया, जबकि रश्मि रंजन बेहरा (सुपरवाइजर) व राज किशोर (पंप खलासी) का शव शुक्रवार को बरामद किया गया।

हादसे में लापता चौथे व्यक्ति के लिए तीसरे दिन भी बचाव अभियान जारी है।

इस बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज कोयला खदान हादसे के प्रत्येक मृतक के परिजन को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Full View

Tags:    

Similar News