ऑड -ईवन: एनजीटी के फैसले पर दिल्ली सरकार का यू-टर्न
एनजीटी के ऑड -ईवन फैसले को मंजूरी देने के बाद दिल्ली सरकार ने अपना फैसला बदल दिया है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-11-11 18:09 GMT
नई दिल्ली। एनजीटी के ऑड -ईवन फैसले को मंजूरी देने के बाद दिल्ली सरकार ने अपना फैसला बदल दिया है। एनजीटी ने इस योजना पर कुछ शर्तों रखी थी जिसके बाद दिल्ली सरकार ने बैठक बुलाई जहां पर उन्होंने ऑड -ईवन योजना को लागू करने से मना कर दिया और इस योजना को लागू न करने के पीछे महिला सुरक्षा का हवाला दिया।
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हमने ऑड -ईवन योजना को इसलिए रद्द किया क्योकि एनजीटी ने जो शर्तें रखी थी उस को लेकर हमारी पूरी तैयारी नहीं थी।
आपको बता दें कि एनजीटी ने टू-वीलर्स और महिलाओं को ऑड -ईवन योजना में शामिल किया था जिसकी वजह से दिल्ली सरकार ने इस योजना को रद्द कर दिया।