चुराए गए फोन के फैमिली वाट्सएप गुप्र में डाली अश्लील फोटो, केस दर्ज
राजधानी के आमानाका पुलिस थाना क्षेत्र में ब्लैकमेलिंग का एक अजीबो.गरीब मामला सामने आया है;
रायपुर। राजधानी के आमानाका पुलिस थाना क्षेत्र में ब्लैकमेलिंग का एक अजीबो.गरीब मामला सामने आया है। दरअसल एक युवक ने घर से चोरी गए मोबाइल से अज्ञात चोर द्वारा लगातार फैमिली वाट्सएप गुप्र में अश्लील फोटो डालकर ब्लैकमेल करने की शिकायत की है। चोर की इस गंदी हरकत से युवक समेत उसके स्वजन काफी परेशान हैं।
आमानाका थाना पुलिस के मुताबिक, अटल आवास कॉलोनी निवासी राजेश तिवारी की 27 फरवरी को महोबा बाजार इलाके की शराब दुकान के पास से मोबाइल फोन चोरी हो गया था। एक.दो दिन राजेश खुद ही फोन की तलाश करते रहे और अपने नंबर पर फोन लगाते रहेए लेकिन फोन स्विच ऑफ था। तीन दिन बाद राजेश ने जब अपना नंबर डायल किया तो चोर ने ही कॉल रिसीव कर लिया। उसने कबूला कि उसी के पास मोबाइल है।
मोबाइल फोन लौटाने के एवज में उसने पैसे मांगे। अपना मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद में राजेश ने पैसे देने हाभी भर दी। चोर ने आमानाका में राजेश तिवारी को बुलाया और कहा कि मैं तुम्हें रुपये देने के बाद फोन लौटा दूंगा। जब राजेश पहुंचे तो चोर ने मोबाइल बंद कर दिया।
कुछ देर बाद उसने फोन करके कहा कि तुम कुछ लोगों को अपने साथ लेकर आए थे, इसीलिए अब मैं तुमसे नहीं मिलूंगा। चोर ने राजेश के पारिवारिक वाट्सएप गुप्र में अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड करने के साथ पैसा की मांग करना भी शुरू कर दिया। फिलहाल उसने मोबाइल स्विच ऑफ कर रखा है। शिकायत पर पुलिस ने मामले में धारा 379, 384,66, 67 आइटी एक्ट के तहत अपराध कायम कर तफ्तीश शुरू कर दी है।