महिला आरक्षण बिल में ओबीसी आरक्षण को जोड़ा जाए- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैं इस बिल के समर्थन में हूं. महिलाओं को सत्ता हस्तांतरण में बहुत बड़ा कदम था पंचायती राज, ये एक और बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि ये नया भवन बहुत अच्छा है, शानदार है, लेकिन हम यहां राष्ट्रपति को देखना चाहते हैं. जो कि महिला हैं. राष्ट्रपति को नई संसद के कार्यक्रम में बुलाया जाना चाहिए था.;

Update: 2023-09-20 17:58 GMT

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैं इस बिल के समर्थन में हूं. महिलाओं को सत्ता हस्तांतरण में बहुत बड़ा कदम था पंचायती राज, ये एक और बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि ये नया भवन बहुत अच्छा है, शानदार है, लेकिन हम यहां राष्ट्रपति को देखना चाहते हैं. जो कि महिला हैं. राष्ट्रपति को नई संसद के कार्यक्रम में बुलाया जाना चाहिए था. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया. इसके साथ ही उन्होंने सेंगोल के मामले में केंद्र सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने कहा कि कल में चर्चा सुन रहा था. सेंगोल की चर्चा ही रही थी. उन्होंने कहा कि जब अंग्रेजों ने उनसे पूछा तो हमारे क्रांतिकारी नेताओं ने कहा कि हम जनता को सत्ता देंगे. वोट सत्ता ट्रांसफर का प्रतीक बन गया. पंचायती राज उस ओर एक कदम था. सब इस बात को मानते हैं कि महिलाओं को और जगह मिलनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं बिल का समर्थन करता हूं, लेकिन ये बिल कंप्लीट नहीं है. इसमें ओबीसी आरक्षण होना चाहिए था. राहुल गांधी ने कहा कि मैंने सवाल पूछा कि जो 90 सेक्रेट्री है, जो कि हिंदुस्तान की सरकार चलाते हैं, इनमें से OBC कितने हैं, लेकिन मैं जवाब से हैरान रह गया. क्योंकि 90 में सिर्फ 3 ओबीसी सेक्रेट्री है.

Tags:    

Similar News