कमलनाथ सरकार का बड़ा दाव, ओबीसी का कोटा 14 से बढ़कर 27 फीसदी हुआ
देश का पहला राज्य जहां पिछड़ा वर्ग का कोटा 14 से बढ़कर 27 फीसदी हुआ;
भोपाल। मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण कोटा को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने वाले अध्यादेश को मंजूरी दे दी है।
राज्य के कानूनी मामलों में मंत्री पीसी शर्मा ने यह घोषणा की। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार के इस फैसले को लोकसभा चुनाव में अन्य पिछड़े वर्ग को लुभाने के इरादे से देखा जा रहा है।
मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि अध्यादेश जारी और अधिसूचित किया गया है।
राज्यपाल आनंदीबेन के पास यह अध्यादेश पिछले शुक्रवार को ही भेजा गया था जिससे लोकसभा चुनाव के आचार संहिता लागू होने के पहले इसकी मंजूरी मिल सके।
अधिकारियों के अनुसार अध्यादेश मंजूरी के बाद मध्यप्रदेश भारत का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।