आतंकवाद विरोधी दिवस पर ली शपथ

  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने ग्रेटर नोएडा मलकपुर के स्टेडियम ग्राउंड में आतंकवाद-विरोधी दिवस मनाया;

Update: 2018-05-22 16:21 GMT

ग्रेटर नोएडा।  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने ग्रेटर नोएडा मलकपुर के स्टेडियम ग्राउंड में आतंकवाद-विरोधी दिवस मनाया। ग्रुप केंद्र नोएडा के अतिरिक्त वीआईपी सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र रेंज कार्यालय के अधिकारियों तथा कार्मिकों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि  पीएस राजौरा ने स्टेशन पर उपस्थित अधिकारियों और कार्मिकों को आतंकवाद तथा हिंसा से डटकर विरोध करने तथा मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सदभाव तथा सूझ-बूझ के साथ मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुचांने वाले और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई।

 इस अवसर पर  के. थॉमस जॉब, डीआईजी, रेन्ज कार्यालय नोएडा, कमांडेंट सतीश कुमार,  सुभाष चन्द्र चन्देल, ग्रुप केंद्र नोएडा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. जोइस चारा, डा.ज्योत्सना शुक्ला, द्वितीय कमान अधिकारी रिचार्ड मिशेल, उप कमाण्डेन्ट नवीन कुमार,  भगत सिहं,  फूलपती, राजकुमार सहा.कमांडेंट रेणुका दिपीका सौरेन आदि मौजूद रहे।

योगेश कुमार, सुनील कुमार,  पी.बाबू राव, जनसम्पर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार व बल के अन्य अधिकारी व जवान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।    
 

Full View

Tags:    

Similar News