नर्सिंग हॉस्टल की छात्राएं दहशत में
जिला चिकित्सालय के नर्सिंग हास्टल में दो दिन पहले अज्ञात लोगों द्वारा हंगामा मचाया गया जिससे नर्सिंग की छात्राएं दहशत में है
अज्ञात लोगों ने जिला अस्पताल परिसर में हॉस्टल के बाहर किया था हंगामा
बिलासपुर। जिला चिकित्सालय के नर्सिंग हास्टल में दो दिन पहले अज्ञात लोगों द्वारा हंगामा मचाया गया जिससे नर्सिंग की छात्राएं दहशत में है। वहीं हास्टल की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कुछ छात्राएं हॉस्टल छोड़ने की तैयारी में है। इस घटना को अस्पताल प्रबंधन ड्यूटीरत नगर सैनिकों के लापरवाही बता रहा है।
जिला अस्पताल के नर्सिंग हास्टल के मुख्य दरवाजे को दो दिन पहले अज्ञात व्यक्ति को पीटा गया। चैनल गेट लगे होने से कोई घटना नहीं हुई लेकिन इस घटना के बाद से हॉस्टल की छात्राएं डरी सहमी है। वहीं कुछ छात्राएं हास्टल छोड़ने मन बना रहे हैं। हाल ही में कुछ दिनों पहले भी ऐसी एक घटना हो चुकी है। जिससे अस्पताल की सुरक्षा व हॉस्टल के अलावा महिला कर्मियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग रहा है। जिला अस्पताल में पूर्व में भी ओपीडी, वार्ड, केजुअल्टी में हंगामे हो चुके हैं। इन सब हंगामे,घटनाओं पर अस्पताल प्रबंधन सीधे सीधे नगर सैनिकों की लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
गौरतलब है कि जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल पर नर्सिंग हास्टल है। जहां बीएससी नर्सिंग, जीएनएम एएनएम की पढ़ाई करने वाली छात्राएं रहती है जो कि अपनी पढ़ाई के साथ-साथ जिला अस्पताल में ही ट्रेनिंग करती है। तीसरे मंजिल पर स्थित नर्सिंग हॉस्टल में वार्डन के अलावा किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है लेकिन जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है।
पहले अस्पताल में निजी कंपनी के सुरक्षागार्ड ड्यूटी करते थे। जो कि समय-समय पर हास्टल पर भी नजर रख रहते थे। लेकिन कुछ महीनों से अस्पताल की सुरक्ष्ज्ञा की जिम्मेदारी होमगार्ड के 9 जवानों के भरोसे रखी गई है जो कि तीन शिफ्टों में ड्यूटी करते हैं जिनमें 3 महिला नगर सैनिक है। उसके बाद भी नर्सिंग छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल रही है।