मप्र में कोरोना मरीजों की संख्या 53 हजार के पार

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते 24 घंटों के दौरान 1263 नए मरीज सामने आए, जिसके साथ मरीजों की कुल संख्या 53 हजार 129 हो गई;

Update: 2020-08-24 00:10 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते 24 घंटों के दौरान 1263 नए मरीज सामने आए, जिसके साथ मरीजों की कुल संख्या 53 हजार 129 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब कुल मरीजों की संख्या 53 हजार 129 हो गई है। मरीजों की संख्या के मामले में अब भी इंदौर सबसे आगे है और यहां बीते 24 घंटों में 194 मरीज सामने आए हैं। यहां कुल मरीजों की संख्या 11 हजार 161 हो गई है। इसी अवधि में भोपाल में 161 नए मरीज सामने आए और कुल संख्या 9284 पर पहुंच गई है। इसके अलावा ग्वालियर, जबलपुर ऐसे जिले हैं जहां 100 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटों में इलाज करा रहे 23 मरीजों की मौत हुई है। इस तरह अब तक 1229 मरीज दम तोड़ चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 360 इंदौर में और 262 मरीजों की मौत भोपाल में हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि राज्य में अब तक 40 हजार 390 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 11 हजार 510 है।

Full View

Tags:    

Similar News