मप्र में कोरोना के मरीजों की संख्या साढ़े 28 हजार के पार

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा साढ़े 28 हजार को पार कर गया है। बीते 24 घंटों में 789 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं इसी अवधि में नौ मरीजों की मौत हुई है;

Update: 2020-07-28 00:40 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा साढ़े 28 हजार को पार कर गया है। बीते 24 घंटों में 789 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं इसी अवधि में नौ मरीजों की मौत हुई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 28589 हो गई है। बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा मरीज भोपाल में 189 सामने आए हैं और मरीजों की कुल संख्या 5503 हो गई है। इसके अलावा इंदौर में 127 नए मरीज मिले और कुल संख्या 695 हो गई है।

राज्य में बीते 24 घंटों में नौ मरीजों की मौत हुई, जिससे मौतों का ंआंकड़ा 820 तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 304 मौतें इंदौर में हुई है। भोपाल में अब तक 159 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा अब तक 19791 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 7978 है।

Full View

Tags:    

Similar News