मुंबई में बेस्ट की बस से टक्कर के बाद 4 लोगों की मौत, 9 घायल
भांडुप रेलवे स्टेशन के पास सोमवार, 29 दिसंबर की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। BEST की बस रिवर्स करते समय कई लोगों को टक्कर मार बैठी;
भांडुप स्टेशन रोड पर दर्दनाक दुर्घटना, बस ने कुचले कई लोग
- रिवर्सिंग बस बनी मौत का कारण, पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार
- हादसे के बाद फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस टीमों ने संभाला मोर्चा
- भांडुप में बस दुर्घटना की जांच जारी, प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई
नई दिल्ली। भांडुप रेलवे स्टेशन के पास सोमवार, 29 दिसंबर की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। BEST की बस रिवर्स करते समय कई लोगों को टक्कर मार बैठी। इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। वहीं 9 लोग घायल हुए हैं—एक महिला और आठ पुरुष। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा रात करीब 10:05 बजे स्टेशन रोड, भांडुप (पश्चिम) पर हुआ। बस रिवर्स करते समय कथित तौर पर पीछे खड़े 13 लोगों को टक्कर लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम को सूचना दी।
प्रशासन की कार्रवाई
पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। मुंबई फायर ब्रिगेड, पुलिसकर्मी, BEST स्टाफ और 108 एम्बुलेंस सेवाओं सहित इमरजेंसी टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। घटना के सही कारणों की जांच जारी है।