मप्र में कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार के पार
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटों में 735 मरीज सामने आए हैं;
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटों में 735 मरीज सामने आए हैं। कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हजार को पार कर गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों 735 नए मामले सामने आए हैं। अब मरीजों की संख्या बढ़कर 20,378 हो गई है। बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 136 मरीज इंदौर में मिले हैं और यहां मरीजों की संख्या 5,632 हो गई है। भोपाल में 66 नए मरीज सामने आए हैं और कुल संख्या 3,448 हो गई। इसी तरह ग्वालियर में 121 मरीज सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में महामारी के चलते बीते 24 घंटों में सात मरीजों ने दम तोड़ा, जिससे मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 89 हो गई है। इंदौर में अब तक 280 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि भोपाल में 127 मरीजों ने दम तोड़ा है।