उज्जैन में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुयी 550
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी और 25 पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 550 हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-24 13:15 GMT
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी और 25 पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 550 हो गयी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महावीर खंडेलवाल की ओर से कल रात जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि जिले में 170 सैंपल भेजे गए थे, जिनमें से 25 पॉजीटिव मिलने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर
550 हो गयी। इसी प्रकार शनिवार रात को समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत हुयी है। वहीं अब तक 224 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं।