बांग्लादेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26738
बंगलादेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1617 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या आज बढ़कर 26738 हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-20 19:02 GMT
ढाका । बंगलादेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1617 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या आज बढ़कर 26738 हो गयी।
स्वास्थ्य निदेशालय की अतिरिक्त महानिदेशक प्रो.नसीमा सुल्ताना ने यहां बताया कि गत आठ मार्च के बाद ये नये मामले सबसे अधिक दैनिक वृद्धि है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 16 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 386 हो गयी है।
सुश्री सुल्ताना ने कहा कि इस दौरान पूरे देश में 10207 नमूनों की जांच की गयी। इस दौरान 214 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हाेने वाले प्रभावित लाेगों की संख्या बढ़कर 5207 हो गयी है। इससे पहले बंगलादेश में एक दिन में सर्वाधिक 1602 मामले 18 मई को सामने आये थे।