बांग्लादेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25,000 के पार

बंगलादेश में मंगलवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 1251 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,000 के पार हो गयी;

Update: 2020-05-19 18:39 GMT

ढाका । बंगलादेश में मंगलवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 1251 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,000 के पार हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की एक वरिष्ठ अधिकारी नसीमा सुल्ताना ने राजधानी ढाका में एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “बंगलादेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,251 नये मामले सामने आये हैं और 21 मौतें हुई हैं।”

उन्होंने कहा, “बंगलादेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,121 हो गयी है और मृतकों की संख्या बढ़कर 370 हो गयी है।”बंगलादेश में सोमवार को पिछले 24 घंटों में 1602 नये मामले सामने आये हैं।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार अब तक 8449 नमूनों की जांच की गयी है और पिछले 24 घंटों में अस्पताल से 408 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी है। इससे कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4993 हो गयी है।


Full View

Tags:    

Similar News