एनएसयूआई ने किया निलंबित एडीजे का स्वागत 

निलंबित एडीजे के श्रीवास की साईकिल यात्रा का एनएसयुबआई ने स्वागत किया गया।

Update: 2017-08-23 13:10 GMT

सागर।  निलंबित एडीजे के श्रीवास की साईकिल यात्रा का एनएसयुबआई ने स्वागत किया गया।  उन्हें सवा साल में 4 बार स्थानांतरण किया गया है जिसके विरोध में एडीज 7 सौ किलोमीटर की अपनी साइकिल यात्रा पर है जिसमे आज वे भोंपाल पहुँचे जहाँ कार्यकर्ताओं द्वारा बीयू के गेट के सामने उनकी न्याय यात्रा का स्वागत किया गया।

 कार्यकर्ताओं अपने पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया साथ ही प्रदेश अध्यक्ष  विपिन वानखेड़े द्वारा उनसे फोन पर आगे की राणनीति पर चर्चा की गई इस स्वागत में प्रमुखरूप से प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, एड सोनल नायक ,आईटी सेल प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक तिवारी, अलबर्ट, नावेद, सिद्धांत,अरशद,अंकित,परिक्षित, संजीव आधी कार्यकर्त्ता उपस्तित रहे।

Tags:    

Similar News