पाकिस्तान में एनपीसी ने शेख रशीद के कवरेज पर लगाई रोक

 राशिद पर  कैंसर पीड़ित पत्रकार के लिए अपमानजनक भाषा को प्रयोग करने पर एनपीसी ने सात दिनों के लिए उनके प्रवेश और कवरेज पर प्रतिबंध लगा दिया है।;

Update: 2019-09-04 12:02 GMT

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के नेशनल प्रेस क्लब (एनपीसी) ने एक कैंसर पीड़ित पत्रकार के लिए कथित तौर पर ‘अपमानजनक’ भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर अपने परिसरों में रेल मंत्री शेख रशीद अहमद के प्रवेश और उनके कवरेज पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।

 राशिद पर  कैंसर पीड़ित पत्रकार के लिए अपमानजनक भाषा को प्रयोग करने पर एनपीसी ने सात दिनों के लिए उनके प्रवेश और कवरेज पर प्रतिबंध लगा दिया है।

प्रेस क्लब की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि जियो टीवी के वीडियो पत्रकार नासिर से एनपीसी अध्यक्ष शकील करार केमिलने के बाद यह फैसला लिया। पत्रकार नासिर का रावलपिंडी में स्थित बेनजीर भुट्टो अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा है। 

विज्ञप्ति के अनुसार, श्री नासिर ने श्री करार को बताया कि श्री रशीद ने हाल ही में जब अस्पताल का दौरा किया तो एक स्थानीय पत्रकार ने उन्हें पत्रकार की बीमारी की तरफ ध्यान दिलाया। इस पर रेल मंत्री ने नासिर के लिए अपमानजनक भाषा को प्रयोग किया जिससे उसकी भावनाएं बहुत आहत हुईं। 

इसके बाद मंगलवार को रावलपिंडी और इस्लामाबाद में श्री रशीद के कवरेज और एनपीसी के परिसरों में उनके प्रवेश पर एक सप्ताह का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया। 

एनपीसी ने सभी संवाददाताओं, वीडिया और फोटो पत्रकारों से प्रतिबंध का पालन करने अपील करने के साथ साथ देश के सभी प्रेस क्लबों से सात दिनों के लिए श्री राशिद के प्रवेश पर प्रतिबंध को लागू करने का अनुरोध किया।

Full View

Tags:    

Similar News