अब नए सबस्टेशन से होगी बिजली की आपूर्ति
वसुंधरा में नए सबस्टेशन से 15 दिन में बिजली आपूर्ति शुरू होगी;
गाजियाबाद। वसुंधरा में नए सबस्टेशन से 15 दिन में बिजली आपूर्ति शुरू होगी। विद्युत निगम ने सबस्टेशन पर ट्रांसफार्मर और ओपन यार्ड का कार्य पूरा कर लिया है। वैशाली 132 केवी सबस्टेशन से 33 केवी भूमिगत केबल भी बिछाई जा चुकी है।वसुंधरा सेक्टर-1 से 19 तक में लोगों को बिजली आपूर्ति के लिए तीन सबस्टेशन बने हैं। लंबे समय से सबस्टेशन पर उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ रही है। इस वजह से सबस्टेशन पर मानक से ज्यादा उपभोक्ता हो गए हैं।
सबस्टेशन पर ओवर लोड की समस्या बनी है। भीषण गर्मी में लोगों को कम वोल्टेज, लोकल फॉल्ट और लाइन ट्रिप होने पर तीन से चार घंटे की बिजली कटौती झेलनी होती है। लोगों की समस्या को खत्म करने के लिए नए सबस्टेशन का निर्माण कराया।
वसुंधरा सेक्टर-16 सबस्टेशन के परिसर में सबस्टेशन को बनाया है। यहां पर ओपन यार्ड, वैक्यूम सर्किट ब्रेकर और 33 केवी भूमिगत केबल का काम भी पूरा हो गया है। साथ ही 10 एमएवीए के ट्रांसफार्मर भी लगा दिए हैं। वसुंधरा निवासी गौरव नंदा ने बताया कि गर्मी में लोगों को तीन से चार घंटे की बिजली कटौती झेलनी पड़ती है।
सुबह में बिजली कटौती होने से घरों में पानी का संकट भी रहता है। मजबूरी में लोग घरेलू उपयोग के लिए बाजार से पानी खरीदते हैं। विद्युत निगम की माने तो वैशाली 132 केवी सबस्टेशन से कुछ फीडर अलग किए जाएंगे, इसके बाद वसुंधरा के नए फीडर को जोड़ दिया जाएगा।