कुख्यात लुटेरा बूटा राम गिरफ्तार
राजस्थान में हनुमानगढ़ पुलिस ने लूट की वारदात में वांछित कुख्यात लुटेरे बूटा उर्फ बूटाराम को गिरफ्तार कर लिया है।;
श्रीगंगानगर । राजस्थान में हनुमानगढ़ पुलिस ने लूट की वारदात में वांछित कुख्यात लुटेरे बूटा उर्फ बूटाराम को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने आज देर शाम बताया कि बूटाराम को नोहर थाना क्षेत्र में एक दुकानदार बंटी सिंधी से लूट की वारदात में गिरफ्तार किया गया है। नोहर निवासी बंटी सिंधी 27 अगस्त की रात को गांव भूकरका में अपनी दुकान बंद कर वापिस मोटरसाइकिल पर जाते समय रास्ते में साहिवाल कॉलेज के पास चार लुटेरों ने मारपीट करके उससे 60 हजार रुपए एवं मोबाइल फोन लूट ले गए थे।
उन्होंने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले चार लुटेरों जोगेंद्र सिंह उर्फ जोगी राजपूत, गौरीशंकर बावरी, रवि जाट और गगनदीप उर्फ गोल्डी नायक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इनसे लूटी गई राशि में से 20 हजार रुपए और मोबाइल फोन बरामद हो गया था। इस वारदात में शामिल बूटाराम बाजीगर की लगातार तलाश की जा रही थी। बूटाराम की हरियाणा के सिरसा जिले में नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस को भी चोरी और लूट के दो मामलों में तलाश है। उन्होंने बताया कि बूटाराम पर पंजाब के सरदूलगढ़, हरियाणा के डबवाली व नाथूसरी चौपटा, हनुमानगढ़ जिले में नोहर थानों में मादक पदार्थों की तस्करी, चोरी का माल रखने, अवैध शराब, छीना झपटी और लूटपाट के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।