कर्नाटक में तीन विस सीट रिक्त होने की अधिसूचना जारी
कर्नाटक सरकार ने तीन बागी विधायकों को अयोग्य करार दिये जाने के परिप्रेक्ष्य में तीन विधानसभा सीट रिक्त होने की आज अधिसूचना जारी
By : एजेंसी
Update: 2019-07-28 19:24 GMT
बेंगलुरू। कर्नाटक सरकार ने तीन बागी विधायकों को अयोग्य करार दिये जाने के परिप्रेक्ष्य में तीन विधानसभा सीट रिक्त होने की आज अधिसूचना जारी की।
अधिसूचना में बताया गया कि विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने गोकाक के विधायक रमेश जरकिहोलि, अठानी के महेश कुमातल्ली और रानेबेन्नुरू के आर शंकर को दलबदल कानून के तहत अयोग्य करार दिया था।
विधायकों के अयोग्य करार दिये जाने के बाद तीनों विधानसभा सीटें गोकाक, अठानी और रानेबेन्नुरू रिक्त हो गये हैं।
दल-बदल विरोधी कानून की 10वीं अनुसूची के तहत अयोग्य ठहराये गये ये विधायक मौजूदा विधानसभा के 2023 तक के कार्यकाल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे और कोई सार्वजनिक पद ग्रहण नहीं कर सकेंगे।