कीटनाशक दवाओं के अंधाधुंध उपयोग पर केंद्र को नोटिस
उच्चतम न्यायालय ने देश में कीटनाशक दवाओं के अंधाधुंध उपयोग के मामले में केंद्र सरकार को आज नोटिस जारी किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-13 23:05 GMT
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने देश में कीटनाशक दवाओं के अंधाधुंध उपयोग के मामले में केंद्र सरकार को आज नोटिस जारी किया।
न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा की पीठ ने याचिकाकर्ता शीर्ष अदालत के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया। न्यायालय ने सरकार को अपना विस्तृत जवाब पेश करने के लिए छह सप्ताह का समय दिया है।