किसानों के खेतों में रसायन छोड़ने वाले 108 उद्योगों को नोटिस
राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी औद्याेगिक क्षेत्र के 108 उद्योगों को किसानों के खेतों में रसायन युक्त पानी छोड़ने को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव की सख्ती के कारण प्रशासन ने नोटिस जारी किए है;
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी औद्याेगिक क्षेत्र के 108 उद्योगों को किसानों के खेतों में रसायन युक्त पानी छोड़ने को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव की सख्ती के कारण प्रशासन ने नोटिस जारी किए है।
उपखण्ड अधिकारी खेमाराम यादव ने कल धारा 133 सीआरपीसी के तहत इन उद्योगों को नोटिस जारी कर जबाब तलब किया है। भिवाड़ी के आसपास लगते किसानों के खेतों में बरसात के पानी के साथ उद्योगों का केमिकल युक्त पानी ने खड़ी फसल को नष्टकर दिया और किसानों ने भिवाड़ी प्रशासन को चेतावनी देते हुए पानी रोक दिया जिससे भिवाड़ी की कॉलोनियों में अभी तक पानी भरा हुआ है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को तेज बरसात के कारण पानी इक्कठा हो गया था जिसका फायदा उठाते हुए उद्योगों ने भी अपना केमिकल युक्त पानी सड़कों पर छोड़ दिया जो हरियाणा के किसानों के खेतों एवं घरों में भर गया था। जिसका ग्राम पंचायत एवं किसानों ने विरोध किया और उस समय पानी को रोक दिया था जिससे दोनों प्रदेशों के अधिकारियों में टकराव होते-होते टल गया।
तिजारा एसडीएम खेमाराम ने नगर विकास न्यास कार्यालय में संबधित अधिकारियोंं की बैठक ली। बैठक में पानी की समस्या पर गहन विचार-विमर्श किया गया। गुप्तचर विभाग की रिपोर्ट में कहा गया कि अगर गंदे पानी पर काबू नहीं पाया गया तो कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है जिसके चलते उपखण्ड अधिकारी खेेमाराम ने 108 उद्योगों को नोटिस जारी कर 12 जुलाई तक स्पष्टीकरण मांगा है।