एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने पर 14 लोगों पर जुर्माने का नोटिस
जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशन में एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने अपने स्तर पर कार्रवाई की जा रही है;
नोएडा। जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशन में एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने अपने स्तर पर कार्रवाई की जा रही है ताकि पूरे जनपद में एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।
इसी क्रम में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा के द्वारा 14 संस्थाओं को क्षेत्रीय प्रदूषण विभाग की रिपोर्ट के आधार पर जुर्माना लगाते हुए 50.50 हजार रुपए के नोटिस जारी किए हैं, और 1 सप्ताह के अंदर जवाब तलब किया गया है।
अन्यथा की दशा में संबंधित फर्मों के माध्यम से जुर्माने की राशि वसूलने की कार्यवाही की जाएगी। नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा जिन संस्थाओं पर जुर्माना लगाया गया है, उसमें विशेष कार्यधिकारी नोएडा विकास प्राधिकरण नोएडाए अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड सेक्टर-16 नोएडा, मै. लैफार्ग इण्डिया प्रालि. प्लाट नं. 85 से 90 ट्वॉय सिटी इकोटेक-3 ग्रेटर नोएडा, मै. धामपुर एल्कोकेम प्रालि. प्लॉट नं. 2 नॉलेज पार्क-2 ग्रेटर नोएडा, स्वामी प्लॉट नं. सी 4 सेक्टर-80 नोएडा, मै. पायनीयर इंटरप्राइजेज आरएमसी ग्राम साकीपुर ग्रेटर नोएडा, मै. एक्सेसिया क्रियेशंस प्रालि. 142 आई एनएसईजेड नोएडा, मै. सुपरटाइल्स एण्ड मार्बल्स प्रालि. प्लॉट नं. सी 51/1 साइट सी औद्योगिक क्षेत्र सूरजपुर ग्रेटर नोएडा, मै. आम्रपाली क्रिस्टल होम, सै. 76 नोएडा, मै. अजनारा बिल्डर्स सेक्टर-74 नोएडा, स्वामी प्लॉट नं. जी 4 यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र साइट 5 सूरजपुर कासना ग्रेटर नोएडा, प्रबंधक स्वामी एपक्स एथेना आरएमसी प्लांट सेक्टर-75 नोएडा, स्वामी प्लॉट नं. 154, 155 इकोटेक-1 एक्सटेंशन ग्रेटर नोएडा, मै. एसीसी लि. आरएमसी प्लान्ट प्लांट नं. 13/1 उद्योग केंद्र इकोटेक-3 ग्रेटर नोएडा सम्मलित है। नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा यह सभी नोटिस संबंधित फर्मों को एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने पर क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी की रिपोर्ट पर जारी किए गए है।