मृत मरीज को रेफर के मामले में बीएमओ ने दिया नोटिस
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पामगढ़ में पदस्थ डॉ. आर डाहिरे द्वारा कुछ दिन पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति को बिना जांच के ही सिम्स रेफर कर दिये जाने के मामले ने तूल पकड़ा है;
जांजगीर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पामगढ़ में पदस्थ डॉ. आर डाहिरे द्वारा कुछ दिन पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति को बिना जांच के ही सिम्स रेफर कर दिये जाने के मामले ने तूल पकड़ा है।
इस घटना को लेकर पामगढ़ खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने कारण बताओं नोटिस जारी कर डॉ. डाहिरे से तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। गौरतलब है कि शिवरीनारायण निवासी संतोष पाण्डे पिता गोपाल प्रसाद पाण्डे की रामा मेट्रो सिनेमा के पास सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को इलाज के लिए शिवरीनारायण अस्पताल लाया था। जहां मौके पर कोई डॉक्टर न होने से शिवरीनारायण पुलिस ने घायल को पामगढ़ सीएचसी भेजा। सुबह नौ बजे के करीब घायल को पामगढ़ सीएचसी लाया गया। यहां घायल के परिजनों पता किया तो डॉ. सौरभ यादव की नाइट ड्यूटी खत्म हो गई थी और डॉ. आर डाहिरे की शिफ्ट शुरू थी, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं पहुंची थी।
ड्यूटी पर पदस्थ नर्स ने घायल व्यक्ति के नाम की जांच पर्ची काटी और परिजनों को लेकर डॉ. डाहिरे के शासकीय आवास पहुंची। तो डॉक्टर ने बिना अस्पताल गए अपने घर से जांच पर्ची में घायल को गंभीर बता दिया और कुछ दवा लिखते हुए उसे सिम्स ले जाने की सलाह दे दी थी,इसी बीच वहां से नाइट शिफ्ट खत्म करके डॉ. सौरभ यादव अपने घर जा रहे थे। परिजनों के अनुरोध पर उन्होंने घायल को देखा और उसे ब्रॉड डेड घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन भड़क उठे और डॉ. डाहिरे पर अमानवीय कृत्य करने का आरोप लगाया, लेकिन डॉ. डाहिरे उल्टा परिजनों पर हॉवी हो गईं और उन्हें लिखी जांच पर्ची भी छीन लिया। मामला जब काफी बढ़ गया तो मौके पर पहुंचे नवागढ़ तहसीलदार ने मामले को संभाला और परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि देकर मामले को शांत कराया था। इस मामले की शिकायत बीएमओ पामगढ़ से लेकर राजधानी तक पहुंची है।
उधर डॉ. डाहिरे की पूर्व में हुई शिकायत जिसमें प्रसूता की मौत ईलाज में लापरवाही का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। हालांकि इस संबंध में फिलहाल नई शिकायत तो नहीं हुई है पर डॉक्टरों की क्रियाकलाप को लेकर सवाल उठने लगे है।
डॉक्टर को नोटिस दिया गया है-बीएमओ
इस मामले में सीएचसी पामगढ़ डॉ. आरएस जोशी का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुये उनके द्वारा डॉ. आर डाहिरे को कारण बताओं नोटिस दिया गया है। उनकी ओर से जवाब मिलने पर शासन को अवगत कराया जायेगा।