नोटबंदी मोदी के साथ वही करेगी जो नसबंदी ने इंदिरा के साथ किया था : येचुरी

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने गुरुवार को कहा कि नोटबंदी से भाजपा का वही हश्र होगा, जो नसबंदी से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का हुआ था

Update: 2018-11-29 23:20 GMT

नई दिल्ली। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने गुरुवार को कहा कि नोटबंदी से भाजपा का वही हश्र होगा, जो नसबंदी से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का हुआ था। येचुरी ने स्वतंत्र भारत में पहली बार केंद्र में कांग्रेस की हार वाले 1977 के चुनाव का हवाला देते हुए कहा, "नोटबंदी (प्रधानमंत्री) मोदी के साथ वही करेगी, जो नसबंदी अभियान ने इंदिरा गांधी के साथ किया था।"

उन्होंने 2019 लोकसभा अभियान पर टिप्पणी करते हुए कहा, "किसी को भी मतदाताओं के विवेक को कम कर नहीं आंकना चाहिए। उन्होंने ऐसा पहले किया है और वे फिर से दोबारा इसे करेंगे।"

Full View

Tags:    

Similar News