पूर्वोत्तर रेलवे : नई समय-सारणी 16 अक्टूबर से लागू
पूर्वोत्तर रेलवे की नई समय-सारणी के लिए 15 दिन और इंतजार करना होगा;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-13 19:56 GMT
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे की नई समय-सारणी के लिए 15 दिन और इंतजार करना होगा।
दरअसल, गत वर्ष अक्टूबर माह से लागू की गई समय-सारणी का समय बढ़ाकर उसे अगले माह की 15 तारीख तक के लिए प्रभावी कर दिया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार एक अक्टूबर, 2016 से 30 सितंबर तक लागू समय-सारणी अब 15 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। नई समय-सारणी 16 अक्टूबर से लागू होगी।