गैर-संक्रामक बीमारी दे रही हैं नयी चुनौती: जितेन्द्र सिंह

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍यमंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने कहा है कि वर्तमान परिवेश में गैर-संक्रामक बीमारियां तेजी से फैल रही हैं और हर उम्र के लोगों को चपेट में लेकर नई चुनौती पैदा कर रही हैं;

Update: 2018-11-15 23:08 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍यमंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने कहा है कि वर्तमान परिवेश में गैर-संक्रामक बीमारियां तेजी से फैल रही हैं और हर उम्र के लोगों को चपेट में लेकर नई चुनौती पैदा कर रही हैं।

डॉ. सिंह ने गुरुवार को यहां जराविज्ञान एवं बुजुर्गों की औषधि पर चौथी अंतरराष्‍ट्रीय कांग्रेस के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पहले संक्रामक बीमारियों की चुनौतियां हुआ करती थीं लेकिन आज गैर-संक्रामक बीमारियां हर उम्र के लोगों को चपेट में ले रही हैं और इन बीमारियों पर आने वाले खर्च आर्थिक और सामाजिक स्तर पर नई चुनौती पेश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन काल में बढ़ोतरी के साथ ही हाल के वर्षों में जराविज्ञान के अध्‍ययन की सार्थकता बढ़ी है। देश की आबादी में 40 साल से कम उम्र के लोगों का हिस्‍सा 70 प्रतिशत से अधिक है और यह हमारे सामने द्विध्रुवीय चुनौती है। एक तरफ जहां बुजुर्गों की संख्‍या बढ़ रही है, वहीं देश की आबादी में युवाओं की बड़ी हिस्‍सेदारी है। 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान(एम्‍स) में एशिया प्रशांत बुजुर्ग औषधि नेटवर्क सम्‍मेलन के साथ आयोजित इस सम्‍मेलन का उद्देश्‍य दुनिया भर में बुजुर्गों की देखभाल करने में और सुधार लाना है।

Full View

Tags:    

Similar News