गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया कल से शुरु होगी

गुजरात विधानसभा विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला कल से शुरु हो जायेगा।;

Update: 2017-11-13 15:49 GMT

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला कल से शुरु हो जायेगा।  राज्य के 33 जिलों की कुल 182 विधानसभा सीटों के लिये दो चरणों मेें चुनाव होगा। राज्य के 19 जिलों की 89 सीटों पर पहले चरण में नौ दिसंबर को तथा शेष 14 जिलों की 93 सीटों पर 14 दिसंबर को चुनाव होगा। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी बी स्वैन के अनुसार पहले चरण के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत हो जाएगी। यह 21 नवंबर तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 22 नवंबर को होगी तथा 24 नवंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। पहले चरण में सभी सीटें सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में हैं।

दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 20 नवंबर को जारी होगी तथा 27 नवंबर तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। इनकी 28 नवंबर को जांच की जायेगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 नवंबर है। राज्य के कुल 4.33 करोड मतदाताओं में से 2.11 करोड़ पहले चरण में मतदान करेंगे। सत्तारूढ़ भाजपा तथा मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस मेें किसी ने भी अभी तक अपन उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किये हैं।

Tags:    

Similar News