मप्र में नामांकन प्रक्रिया पूरी, 2800 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा

मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई। राज्य के 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2800 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं;

Update: 2018-11-09 23:02 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई। राज्य के 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2800 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। राज्य में दो नवंबर को अधिसूचना जारी होते ही नामांकनपत्र भरने का दौर शुरू हो गया था और शुक्रवार को समाप्त हो गया। राज्य में दो प्रमुख दलों- सत्ताधारी भाजपा, मुख्य विपक्षी कांग्रेस के अलावा बहुजन समाजपार्टी, समाजवादी पार्टी, सपाक्स और अन्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, नामांकन प्रक्रिया पूरी होने पर यह आंकड़ा 2800 तक पहुंच गया। सबसे ज्यादा 162 नामांकन पत्र रीवा जिले में जमा किए गए, वहीं सबसे कम मात्र आठ नामांकन श्योपुर जिले में जमा हुए। 

Full View

Tags:    

Similar News