नोएडा : ठगी करने वाले गिरोह के 126 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 लाख रूपए की नगदी और 200 से अधिक कंप्यूटर बरामद किए हैं;

Update: 2018-12-21 22:04 GMT

नोएडा । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध बुध नगर जिले के नोएडा में पुलिस ने शुक्रवार शाम ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 126 लोगों के एक गैंग को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 लाख रूपए की नगदी और 200 से अधिक कंप्यूटर बरामद किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फेस थ्री थाना क्षेत्र एक कॉल सेंटर से अमेरिकी लोगों को डरा धमकाकर ऑनलाइन ठगी का कारोबार किया जा रहा है।

इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने सेक्टर 65 में चल रहे सोशल सिक्योरिटी नाम के कॉल सेंटर पर छापा मारा और यहां से ऑनलाइन ठगी के कारोबार से जुड़े 126 लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों में कॉल सेंटर का मुख्य संचालक भी शामिल है। 
पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News