नोएडा : कोरोना के 118 नए मामले, 1 दिन में 113 मरीजों को मिली छुट्टी

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर यानी नोएडा में रविवार को कोरोनावायरस के 118 नए मामले सामने आए। जिले के अस्पतालों से एक दिन में 113 मरीजों को छुट्टी मिली;

Update: 2020-07-05 23:53 GMT

गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर यानी नोएडा में रविवार को कोरोनावायरस के 118 नए मामले सामने आए। जिले के अस्पतालों से एक दिन में 113 मरीजों को छुट्टी मिली। अब तक 1759 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया, "जिले में अब कुल 978 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।"

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी कोशिशें की जा रही हैं। हालांकि चिंताजनक बात यह है कि जिले के कुछ अधिकारी भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

जिला अधिकारी सुहास एल.वाई. ने बताया, "संक्रमित पाए गए सभी अधिकारियों का इलाज चल रहा है, साथ ही उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच की जा रही है। उनके दफ्तर भी नियमों के तहत सेनिटाइज किए जा रहे हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News