धनराशि आवंटित नहीं होने से हरित राजमार्गों पर कोई काम नहीं हो रहा 

 केन्द्र सरकार की आेर से धनराशि आवंटित नहीं होने के कारण पर्यावरण अनुकूल राष्ट्रीय हरित राजमार्ग परियोजना पर फिलहाल काेई काम शुरू नहीं किया जा सका है।;

Update: 2017-10-15 10:44 GMT

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार की आेर से धनराशि आवंटित नहीं होने के कारण पर्यावरण अनुकूल राष्ट्रीय हरित राजमार्ग परियोजना पर फिलहाल काेई काम शुरू नहीं किया जा सका है।

 देश में राजमार्गों को पर्यावरण अनुकूल बनाने तथा सतत विकास और समावेशी वृद्वि की प्रकिया को बढ़ावा देने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय हरित राजमार्ग परियोजना की शुरूआत की थी।

सार्वजनिक उपक्रम समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2016-17 के दौरान राष्ट्रीय हरित काेष में 500 करोड़ रूपए की राशि अाबंटित की गई थी और इसके बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से अभी तक कोई धनराशि नहीं जारी की गई है। इसी के चलते काम शुरू नहीं हो सका है।

इस बीच एक प्रारंभिक समिति ने पाया है कि वर्ष 2016-17 में इस धनराशि के तहत कोई फंड जारी नहीं किया गया है और समिति ने सरकार से तत्काल धनराशि जारी करने का आग्रह किया है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तहत आने वाले राष्ट्रीय हरित राजमार्ग मिशन को देश के राष्ट्रीय राजमार्गों के एक लाख किलोमीटर क्षेत्र में सड़कों के किनारे पेड़ पौधे लगाने और तारबंदी करने की योजना बनाने,क्रियान्वयन और इसकी निगरानी का काम सौंपा गया है।

समिति ने यह सिफारिश भी की है कि उपयुक्त स्थानाें पर गेट भी लगाए जाएं ताकि राजमार्ग के दोनों तरफ रहने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। समिति ने कहा है“ देश के हरित कवर को बढ़ाने का यह एक विशिष्ट विचार है जो ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन में सहायक होगा और पर्यावरण संरक्षण में भी कारगर साबित होगा। ”
 

Tags:    

Similar News