मुलाकात के पीछे पार्टी का कोई गुप्त एजेंड़ा नहीं: बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मेघालय इकाई ने कहा है कि हाल ही में पार्टी नेता नलिन कोहली की चर्च नेताओें के साथ मुलाकात के पीछे पार्टी का कोई गुप्त एजेंड़ा नहीं है;

Update: 2017-08-23 14:01 GMT

शिलांग। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मेघालय इकाई ने कहा है कि हाल ही में पार्टी नेता नलिन कोहली की चर्च नेताओें के साथ मुलाकात के पीछे पार्टी का कोई गुप्त एजेंड़ा नहीं है।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जे ए लिंगदोह ने आज इस मामले में प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि इस बैठक का वर्ष 2018 के चुनावों से कोई लेना देना नहीं है और इसके पीछे कोई गुप्त एजेंड़ा भी नहीं है। भाजपा का केवल एक ही एजेंडा है कि मेघालय का पूरा विकास हो और राज्य भ्रष्ट्राचार मुक्त हो जाए लेकिन कांग्रेेस इससे भयभीत है।

इस बीच कांग्रेस नेता अौर मंत्री रोनी वी लिंगदोह ने भाजपा नेता की बैठक को चर्च नेताआें को खुश करने तथा इसके पीछे गुप्त एजेंड़ा होने की बात कही है भाजपा नेता ने कहा कि इस बैठक का मुख्य मकसद इसाई समुदाय के नेताओं के साथ बातचीत करके उनके समक्ष आ रही चुनाैतियाें के बारे में जानकारी हासिल करना था और कोहली ने चर्च नेताओं के साथ बैठक में यह स्पष्ट कर दिया था कि इसका राजनीति से कोई लेना देना नही है।

अगर  रोनी को कोई शंका है तो वह इस बारे में चर्च नेताओं से स्पष्टीकरण ले सकते हैं। भाजपा नेता ने कहा‘वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के पास मात्र 46 सांसद हैं और कईं राज्यों के लोगों ने कांग्रेस पार्टी को नकार दिया है तथा जनता यह जान गई कि इस पार्टी का युग समाप्त हो चुका है एवं भाजपा ही केवल एकमात्र विकल्प बचा है।

” उन्होने कहा कि 29 राज्यों में से भाजपा और उसके सहयोगी दल 18 राज्यों में सत्ता में है और अागामी विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में भाजपा की ही सरकार बनेगी। संविधान के प्रावधानों के अनुसार राज्य भाजपा नेतृत्व किसी भी तरह का सहयोग प्रदान करने को तैयार है और किसी भी धर्म के नेताओं के मन में कोई डर नहीं होना चाहिए।

लिंगदाेह ने कहा कि मेघालय में कभी भी चर्च ने किसी राजनीतिक पार्टी के चुनावी एजेंडे के आधार पर लाेगों को प्रभावित करने का काम नही किया है और उनकी इच्छा है कि राज्य में ईमानदार अौर बेदाग छवि वाले उम्मीदवार ही चुनाव जीत कर आएं चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल से संबंध रखते हों।

उन्होंने कहा कि भाजपा पर गुप्त एजेंडे का आरोप लगाने वाली कांग्रेस पार्टी को इतिहास से सबक सीखना चाहिए कि जब वह सत्ता में थी तो उसके कार्यकाल में अरूणाचल प्रदेश तथा ब्रहमपुत्र घाटी में क्या क्या हुआ था। इसके विपरीत भाजपा का एकमात्र एजेंड़ा विकास ,भ्रष्ट्राचार मुक्त सरकार आैर गरीबाें का कल्याण करना है।
 

Tags:    

Similar News