जहरीली धुंध से आज भी राहत नहीं
दिल्ली में लोगों को वायु प्रदूषण और जहरीली धुंध से आज भी राहत नहीं मिली और पार्टिकुलेट मैटर का स्तर सामान्य से नौ गुना अधिक दर्ज किया गया। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-10 16:56 GMT
नयी दिल्ली। दिल्ली में लोगों को वायु प्रदूषण और जहरीली धुंध से आज भी राहत नहीं मिली और पार्टिकुलेट मैटर का स्तर सामान्य से नौ गुना अधिक दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और कुछ इलाकों में सुबह कोहरा भी नजर आया।
धुंध के कारण सुबह साढे आठ बजे पालम में दृश्यता का स्तर महज 300 मीटर और सफदरजंग हवाई अड्डे पर 400 मीटर तक रहा।
आर्द्रता का न्यूनतम स्तर 64 और अधिकतम 93 प्रतिशत दर्ज किया गया।
विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा।