सुरक्षा परिषद में पत्रकार खागोशी हत्या की आपराधिक जांच का प्रस्ताव नहीं-संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के किसी भी सदस्य ने सऊदी पत्रकार जमाल खगोशी की हत्या की आपराधिक जांच शुरु करने का प्रस्ताव पेश नहीं किया
संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के किसी भी सदस्य ने सऊदी पत्रकार जमाल खगोशी की हत्या की आपराधिक जांच शुरु करने का प्रस्ताव पेश नहीं किया है। कूटनीतिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
संयुक्त राष्ट्र विशेष प्रतिवेदक एगनेस कलामार्ड ने बुधवार को एक रिपोर्ट जारी कर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से इस हत्या ‘विश्वसनीय सूबतों’ के आधार पर आपराधिक जांच शुरु करने लिये कहा गया था। इस हत्या में सऊदी अरब वरिष्ठ अधिकारियों सहित प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान शामिल होने की बात कही गयी है।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि इस तरह की जांच के लिए सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों अनुमति होनी चाहिए।
सूत्रों ने गुरुवार को कहा , “ सुरक्षा परिषद में इस तरह कोई प्रस्ताव पेश नहीं किया गया है।”